f95e3244 6c65 48f6 9ca2 46d588dbd8b8

28वें सब जूनियर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : पानीपत के खंड समालखा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय 28वें सब जूनियर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस नेता कंवर सिंह छौक्कर, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता, एमएएसडी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके की।

जिलास्तरीय टेनिस बॉल और क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से टूर्नामेंट के परिणाम घोषित किए गए। सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में द मिलेनियम स्कूल प्रथम, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वितीय, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल और बाल विकास पब्लिक स्कूल पानीपत तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मडलौडा ने प्रथम, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रमेश रेवड़ी और उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा ने ट्राफी देकर सभी विजेता टीमों को बधाई दी।

लगन और मेहनत का ही परिणाम

Whatsapp Channel Join

इस मौके पर संचालिका डॉ. सपना गुप्ता ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये उनकी लगन और मेहनत का ही परिणाम है। शैक्षिक निर्देशिका अर्चना जैन ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय  के कोच सचिन शर्मा, रामबली, रवि गोस्वामी, विनोद पांचाल और ममता शाह के बेहतर कार्य की सराहना की।