हरियाणा में Panipat के वार्ड नंबर चार के अशोक नगर मार्केट की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना में दिखाया गया है कि एक सांड ने एक बुजुर्ग को अपने सींगों से उठा कर पटक दिया। जिससे बुजुर्ग मार्केट के बीच रखे ट्रांसफॉर्मरों के चबूतरे पर जा गिरा। राहगीरों ने उस बुजुर्ग को स्कूटी पर बैठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। बुजुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें यह घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है। जो अशोक नगर मार्केट की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दुर्घटना में घायल हुए करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान नारायण निवासी अशोक नगर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि पहले भी ऐसे ही दो लोगों की जान जा चुकी है। वे कई साल से इन चार बड़े टांसफार्म को हटवाने की कोशिश कर रहे है लेकिन बिजली विभाग इन्हे हटवा नहीं पाया है। इसी के साथ-साथ नगर निगम भी बेसहारा पशुओं को पकड़ने का काम बंद कर चुका है। जिससे ऐसी दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है।