55858d98 b3f4 4557 9660 4027dd21a0c0

National Grappling Wrestling Championship में पदक विजेता बहन-भाई का ग्रामीणों ने किया स्वागत

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : पानीपत के खंड समालखा में हथवाला की बेटी अनुष्का त्यागी और उनके भाई विनायक त्यागी ने रोहतक में आयोजित ग्रेपलिंग रेसलिंग (मल्लयुद्ध) नेशनल चैंपियनशिप में क्रमशः स्वर्ण व कांस्य पदक जीता है। शनिवार को दोनों के हथवाला गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया।

समालखा पुराने बस अड्डे पर दोनों खिलाड़ियों के स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारद्वाज ट्रांसपोर्ट पर दोनों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसके बाद दोनों पदक विजेता बहन अनुष्का और भाई विनायक को ग्रामीणों ने खुली जीप में बैठाकर समालखा से बाइक के काफिले के साथ जुलूस के रूप में गांव पहुंचे। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए। गांव में भी दोनों पहलवानों का जोरदार स्वागत किया।

हरियाणा से खेलते हुए पहलवानों ने किया शानदार प्रदर्शन

Whatsapp Channel Join

इस मौके पर दोनों बहन-भाई पहलवानों को प्रशिक्षण देने वाले कोच दलबीर और देवेंद्र ने बताया कि 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में हथवाला के दोनों बहन-भाई पहलवानों ने हरियाणा से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें पहलवान अनुष्का ने स्वर्ण पदक व विनायक त्यागी ने कांस्य पदक जीता। दोनों का अगला लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना है।

स्वर्ण पदक का सिलसिला रखेंगे जारी

अनुष्का त्यागी ने बताया कि नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर लक्ष्य था। उसने इसके लिए लगातार मेहनत की थी। अब ओलंपिक की तैयारी करूंगी और देश के लिए एक और स्वर्ण पदक जीत कर लाऊंगी। वह पिछले दिनों से लगातार मेहनत कर रही हैं। माता-पिता ने पदक विजेता बेटी और बेटे का गले लगाया। कहा कि बेटी ने आज उनका नाम ऊंचा कर दिया है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अनिल त्यागी, रामदिया त्यागी, सवेश त्यागी, राजबीर नंबरदार, पवन त्यागी, विनेश त्यागी, गौरव आर्य व संदीप त्यागी मौजूद रहे।