जिला पुलिस द्वारा सोमवार को देश के प्रथम गृहमंत्री एवं देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया।
लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला पुलिस भलाई शाखा निरीक्षक बीरभान ने सभी जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश के महानायक सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में यह दिन मनाया जाता है। किसी भी देश की तरक्की, समृद्धि, सुख और शांति के लिए सबसे जरूरी है, उस देश के लोगों का आपस का भाईचारा है। हमारा देश लगभग 200 साल तक अंग्रेजों का गुलाम रहा है। हमें 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली है। उस समय देश में 562 रियासतें थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सुझबुझ, लगन, परिश्रम व अथक प्रयासों से सभी को एक सूत्र में बांधा है। हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करें। इस अवसर पर हेड क्लर्क इंस्पेक्टर वेद प्रकाश व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
रन फॉर यूनिटी मैराथन का किया आयोजन
जिला पुलिस द्वारा इस अवसर पर सिविल प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन भी किया गया। मैराथन को पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन की शुरुआत जिला लघु सचिवालय परिसर से हुई जिसका सेक्टर 13/17 में हेलीपेड पर समापन हुआ। जिसमें जिला के विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्रों व पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।