हरियाणा Power Discom के सर्वर को हैकर ने हैक कर लिया है, और इसके बाद से सर्वर क्रैश हो गया है। चार दिन से सर्वर की रिकवरी की कोशिशें नाकाम रही हैं और इससे जुड़ा कोई भी काम नहीं हो पा रहा है।
सर्वर में आए इस घातक हैक के कारण आधिकारिक ईमेल्स भी अब नहीं भेजी जा पा रही हैं और न ही कोई ईमेल्स प्राप्त हो रही हैं। इस तकनीकी संकट ने पूरे विभाग को संकट में डाल दिया है और अधिकारी लगातार रिकवरी प्रयासों में जुटे हुए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या हैकर के पास कोई और संवेदनशील जानकारी है? इस मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द ही स्थिति स्पष्ट करने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।