हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ही लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। साथ ही पुलिस को खुद के साथ लूट होने की कॉल कर सूचना भी दे दी। पुलिस ने नाकाबंदी की। लेकिन उसकी कहानी की शुरुआत ही पुलिस के गले से नीचे नहीं उतरी। उसके साथ मौजूद दूसरे कर्मचारी से जब कंपनी के अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसकी साजिश से पर्दा उठ गया।
आरोपी ने अपने साथियों को ही उस बैग को साजिश के तहत थमाया था, जिसमें 1 लाख 66 हजार रुपए थे। पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गौरव सोलंकी उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है और भारत फाइनेंस कंपनी में बतौर एजेंट कार्यरत था। रोजाना की तरह वह रिकवरी के लिए गांवों में गया हुआ था और अपने साथी कर्मचारी को डरा धमका कर उसने ये साजिश रच दी।
कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर था कार्यरत
मिली जानकारी के अनुसार, गौरव सोलंकी करीब एक साल से रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 के पास पीवरा की ढाणी में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में बतौर एसएम कलेक्शन एजेंट के तौर पर कार्यरत था। रोजाना की तरह वह अपने साथी कर्मचारी कासनी कलां निवासी सुमित के साथ गांवों में कलेक्शन के लिए गया हुआ था। पूरे दिन में दोनों ने 1 लाख 66 हजार 116 रुपए कलेक्शन के एकत्रित करने के बाद दोनों वापस बाइक से रेवाड़ी स्थित ऑफिस आ रहे थे।
डायल 112 पर कॉल कर दी सूचना
आरोपी गौरव सोलंकी ने इसी दौरान फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर अनिल कुमार को कॉल कर सूचना दी कि उनके साथ गढ़ी बोलनी रोड पर लूट हो गई है। बाइक पर आए दो बदमाश उनका कैश वाला बैग छीनकर भाग गए। अनिल कुमार ने तुरंत गौरव सोलंकी को पुलिस को कॉल करने के लिए बोला। गौरव ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना के पुलिस और फाइनेंस कंपनी के अधिकारी गौरव द्वारा बताई गई लोकेशन गढ़ी बोलनी रोड स्थित लालपुर-डवाना नहर के पास पहुंचे।
कनपटी पर लगाई पिस्टल, बैग छीनकर फरार
पुलिस ने जब गौरव से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुमित बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा हुआ था। तभी एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर दो बदमाश आए। उसने कैश वाला बैग पीछे लटकाया हुआ था। बदमाशों ने आते ही उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाई और फिर बैग छीनकर भाग गए। पुलिस ने जब उसके साथी सुमित से अलग से पूछताछ की तो वह घबराया हुआ नजर आया। सुमित को भरोसे में लेकर जब फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने गौरव की पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया।
पुलिस ने आरोपी गौरव सोलंकी को किया गिरफ्तार
सुमित ने बताया कि गौरव ने उसे इस घटना से पहले डराया धमकाया था और उसके साथ किसी तरह की लूट नहीं हुई। बल्कि उसने अपने साथियों को ही कैश वाला बैग सौंपा था। इसके बाद सुमित से पुलिस ने भी पूछताछ की। बाद में आरोपी गौरव सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कसौला थाना पुलिस ने राजस्थान जिला चुरु निवासी क्रेडिट मैनेजर अनिल कुमार की शिकायत पर आरोपी गौरव सोलंकी के खिलाफ गबन करने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।