रेवाड़ी जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने ही गांव में काफी समय से गांजा बेच रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी तो आरोपी भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी अनुसार धारूहेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खटावली निवासी अंकित काफी लंबे समय से अपने ही गांव में गांजा बेचने का काम करता है। सूचना के बाद पुलिस ने अंकित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस को पता चला कि अभी वह गांव खटावली के राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पास खड़ा हुआ है। पुलिस ने तुरंत मौके पर रेड कर दी। इस दौरान आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पुलिस ने भागदौड़ कर पकड़ लिया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी
पुलिस ने अंकित का पीछा कर उसे दबोच लिया। साथ ही इसकी सूचना तुरंत डीएसपी बावल नरेन्द्र सांगवान को दी। सूचना के बाद डीएसपी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी की मौजूदगी में आरोपी अंकित की तलाशी ली गई। उससे एक पॉलीथिन बरामद हुई, जिसमें गांजे की पुड़िया भरी हुई थी।
पुलिस ने गांजा का वजन किया तो कुल 45 ग्राम 65 मिलीग्राम मिला। आरोपी अंकित के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

