FotoJet 30 compressed 3

Sonipat : हरियाणा रोडवेज चालक संघ ने किया State Level Foundation Day कार्यक्रम, Pending Demands पर हुई चर्चा, रणनीति बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत सेक्टर 15 में कम्युनिटी सेंटर पर हरियाणा रोडवेज चालक संघ का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें प्रदेश भर के अलग-अलग डिपो से चार-चार कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।

जहां चालक संघ ने लंबित मांगों को लेकर चर्चा की और आगे की रणनीति भी तय की है। सरकार से कई दो की बातचीत हो चुकी है, लेकिन मसला अभी तक हल नहीं हुआ है। हरियाणा रोडवेज चालक संघ द्वारा पांचवा स्थापना दिवस से सोनीपत में मनाया जा रहा है और जहां पूरे प्रदेश भर से सैंकड़ों की तादाद में कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग भी आयोजित की गई। साल 2016 के चालकों को पक्का करने की डिमांड लगातार चल रही है।

वहीं 2002 के चालकों को डेट ऑफ जॉइनिंग से रेगुलर करवाने की भी मांग रही है और कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि आप वे सभी संगठन में एकजुट हो गए हैं और एकजुटता के कारण है। आगामी दिनों में सरकार के सामने अपनी मांगों को रखकर मनवाया जाएगा।

Whatsapp Channel Join