रोहतक के महम में देर रात किसी व्यक्ति द्वारा 2 माह की भैंस की कटड़ी के कान काटकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है। उसके पैरों के बीच में भी कट लगा हुआ था। घटना का उस समय पता चला जब परिवार के लोग सुबह उसके पास पहुंचे, तब तक कटड़ी दम तोड़ चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले को अंधविश्वास से जोड़कर भी देखा जा रहा है। परिवार का आरोप है कि इसी के चलते कटड़ी के साथ ऐसा सलूख किया गया है।
जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 4 काठमंडी रोड निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 10 सितंबर की रात करीब 9 बजे अपनी भैंस और उसकी 2 महीने की कटड़ी को अपनी लकड़ी की दुकान में बांधा हुआ था। जिसके बाद वह दुकान के ऊपर बने मकान में जाकर सो गया। वह सुबह करीब 5 बजे उठा तो उन्होंने देखा कि उनकी कटड़ी के दोनों कान कटे हुए हैं। वहीं अगले दोनों पैरों के बीच में भी लंबा कट मारा गया था। जिसके कारण उसकी मौत हो चुकी थी।
दर्दनाक वारदात करने वाले के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
राजेश ने कहा कि इस तरह कटड़ी के साथ दर्दनाक वारदात करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उसे शक है कि अंध विश्वास के कारण कटड़ी के साथ ऐसा किया गया है। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस आरोपी की तलाश के लिए कर रही प्रयास
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। अभी तक इसके पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। हालांकि अंध विश्वास के कारण वारदात होने की बात को भी नकारा नहीं जा सकता, पुलिस आरोपी की तलाश के लिए प्रयास कर रही है।