Prayagraj महाकुंभ में अचानक सुर्खियों में आए IITian बाबा अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। महाकुंभ में जूना अखाड़े चले जाने की खबरों के कुछ ही घंटों बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में बाबा भक्ति भजन ‘मेरा भोला बड़ा भोला भाला’ पर झूमते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
गायब होने की खबर से सनसनी
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि ने IITian बाबा अभय सिंह को आश्रम छोड़ने का आदेश दिया। शुक्रवार देर शाम वीडियो में बाबा अभय सिंह एक अन्य साधु के साथ किसी पंडाल में भक्ति में मग्न होकर नाचते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाकुंभ में जूना अखाड़े का ही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है। IITian बाबा का वीडियो और उनका गायब होना दोनों ही महाकुंभ की सबसे बड़ी चर्चा बन गए हैं।

IITian बाबा का अनोखा सफर: इंजीनियरिंग से संन्यास तक
हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और कनाडा में लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर संन्यास का मार्ग चुना। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह “मेरा भोला बड़ा भोला भाला” भजन पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

IIT से कनाडा और फिर अध्यात्म तक का सफर
अभय सिंह एक साधारण जाट परिवार में पैदा हुए। शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहे अभय ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री ली और कनाडा में एक प्रतिष्ठित एयरोप्लेन कंपनी में काम किया। लेकिन जीवन के अर्थ की तलाश में उन्होंने अध्यात्म की ओर रुख किया। लॉकडाउन के दौरान अकेलेपन ने उनके भीतर एक बदलाव ला दिया। भारत लौटने के बाद उन्होंने फोटोग्राफी और ध्यान में रुचि दिखानी शुरू की। धीरे-धीरे उनका झुकाव संन्यास की ओर बढ़ता गया।