फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल के पास देर रात बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला के हाथ से मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है। जिस पर शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने बस स्टैंड के गेट के पास बाइक को रूकवा लिया। जिसके बाद बाइक समेत एक युवक को काबू कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। वहीं डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को उसका मोबाइल दिलवाया गया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद निवासी शालू अपनी बेटी के साथ हंस मार्केट से सामान खरीदकर घर जा रही थी। शालू ने बताया कि वे पैदल चलकर नागरिक अस्पताल तक पहुंची थी कि सामान ज्यादा होने पर उसकी बेटी अपने पिता को बुलाने के लिए मोबाइल पर कॉल करने लगी। इतनी देर में बाइक पर दो युवक पीछे से आए। उसकी बेटी के हाथ से मोबाइल छीनकर बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने पीछा कर दोनों को बस स्टैंड गेट के पास रोक लिया।
बाइक की नंबर प्लेट भी उतारी
जिसके बाद एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़कर महिला का मोबाइल वापस दिलवाया। लोगों ने डायल 112 पुलिस बुला ली। जिसके बाद बाइक की छानबीन की गई तो पाया कि बाइक की नंबर प्लेट भी उतारकर मीटर के पास रखी हुई थी।