Haryana congress

Haryana विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई 45 मेंबरी स्ट्रेटजी कमेटी, इन चेहरों को दी जगह

राजनीति देश हरियाणा

Haryana विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को कांग्रेस ने एक ही दिन में दो महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन किया है – चुनाव रणनीति समिति और चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया है, जबकि मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा पत्र जारी किया गया है।

इस कमेटी में हरियाणा के प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और एआईसीसी सचिव भी शामिल होंगे। कमेटी का मुख्य काम उम्मीदवारों के पैनल को फाइनल करना होगा। हरियाणा में अक्तूबर के महीने में चुनाव प्रस्तावित हैं और संभावना है कि चुनाव अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में करवाए जा सकते हैं। कांग्रेस ने हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है।

21 10 553070186list 1

चुनाव रणनीति समिति

इसके साथ ही, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को चुनाव रणनीति समिति का भी गठन किया है। इस समिति के चेयरमैन दीपक बाबरिया और कन्वीनर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को नियुक्त किया गया है। इस समिति में 45 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें सभी धड़ों के प्रमुख नेता हैं।

दीपक बाबरिया ने समिति की पहली बैठक 10 अगस्त को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में बुलाई है। अब देखना होगा कि सभी सदस्य इस बैठक में उपस्थित होते हैं या नहीं।

कमेटी में शामिल नेता:

21 10 556038688list 2
  • चेयरमैन: दीपक बाबरिया
  • कन्वीनर: उदयभान
  • पूर्व सीएम: भूपेंद्र हुड्डा
  • सांसद: कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, जयप्रकाश, सतपाल ब्रहमचारी, वरुण चौधरी
  • वरिष्ठ नेता: अजय यादव, रोहित चौधरी, चौधरी बीरेंद्र सिंह, चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक, महेंद्र प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह कादियान, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा, हरमोहिंद सिंह चट्ठा, आफताब अहमद, बीबी बत्रा, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, दिव्यांशु बुद्धिराजा, अविनाश यादव, सुधा भारद्वाज, पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, गीता भुक्कल, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर सिंह वाल्मीकि, राजिंदर सिंह जून, बिशन लाल सैनी, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, पूर्व मंत्री संपत सिंह, आनंद सिंह डांगी, निर्मल सिंह, करण सिंह दलाल, राव नरेंद्र सिंह, अनीता यादव, ढिल्लू राम बाजीगर, राम निवास, राकेश कांबोज, और चंद्रप्रकाश।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *