Screenshot 791

Rohtak : चुनाव नजदीक आते ही ब्राह्मणों को साधने में जुटे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सत्ता में आएगी तो ब्राह्मण समाज से होगा डिप्टी सीएम

राजनीति रोहतक हरियाणा

रोहतक : चुनाव आते ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भूपेंद्र हुड्डा ने वादा किया कि 2024 में हरियाणा में कांग्रेस की सता में आती है, तो वह ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाएंगे। उन्होंने प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना करने की वकालत करते हुए कहा कि जिसका जितना संख्या बल है, उसको सत्ता में उतनी भागीदारी के लिए जातीय जनगणना आवश्यक है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में समस्त ब्राह्मण समाज के सम्मान समारोह में उन्होंने ब्राह्मण समाज से वादा किया कि अगर 2024 में हरियाणा में कांग्रेस सत्ता सीन होती है, तो ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध और महंगाई चरम पर है, यह उनके आंकड़े नहीं है, बल्कि केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर उन्होंने कहा है। कार्यक्रम में शामिल राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी के लगाए गए पोस्ट पर बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पोस्टर लगाने की बजाय अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने बताना चाहिए। उन्होंने भी प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना की करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रोहतक उनकी कर्म भूमि है और 2024 का लोकसभा चुनाव रोहतक से ही लड़ना चाहते हैं। कार्यक्रम के बाद दोनों नेता पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Screenshot 789

2019 में हार के लिए ब्राह्मणों की नाराजगी आई थी सामने

2019 के लोकसभा चुनाव में रोहतक और सोनीपत से पिता-पुत्र की हार के लिए ब्राह्मणों की नाराजगी सामने आई थी। इस नाराजगी को दूर करने के लिए भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने अब ब्राह्मण को मनाने के लिए कार्यक्रम करने शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि हरियाणा के चुनाव में ब्राह्मण हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता है और इसी बात को देखते हुए भूपेंद्र हुड्डा ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने में जुट गए हैं।

जिस वर्ग की जितनी संख्या, सत्ता में उतनी ही मिलनी चाहिए भागीदारी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही उसको और उसके परिवार को आशीर्वाद दिया है और भविष्य में भी वह ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद चाहते हैं। ब्राह्मण समाज द्वारा रखी गई कुछ मांगों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही सभी मांगों को प्राथमिक तौर पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति के अनुसार वह प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना के पक्ष में हैं, क्योंकि जिस वर्ग जितनी संख्या है, उसको सत्ता में उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए।

Screenshot 793

भाजपा हमेशा राहुल गांधी को निशाने पर रखती है : दीपेंद्र हुड्डा

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से ही उनके पूजनीय रहे हैं और कांग्रेस को सता में लाने के लिए ब्राह्मणों के सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। राहुल गांधी के रावण रूप में लगाए गए पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा राहुल गांधी को निशाने पर रखती है, लेकिन वह कहना चाहते हैं कि ऐसे पोस्ट लगाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी को जनता के सामने अपने कार्यकाल में किए गए कामों के बारे में बताना चाहिए।

कोई नेता बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उस पर सरकारी एजेंसियों का शिकंजा

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि देश में कोई भी नेता बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उस पर सरकारी एजेंसियों का शिकंजा कस दिया जाता है।

Screenshot 790

नाराजगी दूर करने पहुंचे पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद

गौरतलब है कि ब्राह्मण समाज 2014 से 2019 के भूपेंद्र हुड्डा के मुख्यमंत्री के काल में भूपेंद्र हुड्डा की कार्यशैली से खफा है। जिसका खामियाजा भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को 2019 के लोकसभा चुनाव में हार कर भुगतना पड़ा था, जो भूपेंद्र हुड्डा के लिए एक बड़ा झटका था। इस नाराजगी को दूर करने के लिए भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने ब्राह्मणों को मनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं।