रोहतक में रविवार सुबह झज्जर रोड पर गांव शामली के पास एक कार व ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार झज्जर के एक युवक व ट्रैक्टर सवार समेत 2 की मौत हो गई। वहीं 7 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर एकत्रित राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को निकाल कर रोहतक पीजीआई में पहुंचाया।
जानकारी अनुसार कार व ट्रैक्टर-ट्राली के एक्सीडेंट में झज्जर के गांव डीघल निवासी करीब 26 वर्षीय विकास की मौत हो गई। वहीं कार सवार गांव डीघल निवासी करीब 27 वर्षीय हरीश, करीब 25 वर्षीय मुकेश, करीब 24 वर्षीय पूजा, 21 वर्षीय तन्नू, 3 वर्षीय मीतांश, 3 वर्षीय नक्श घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार गांव मदाना निवासी राज की मौत हो गई। वहीं गांव मदाना निवासी करीब 29 वर्षीय संदीप घायल हो गया। इस हादसे घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
डीघल से रोहतक की तरफ आ रहे थे कार सवार
कार सवार गांव डीघल से रोहतक की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान झज्जर-रोहतक मार्ग पर वे गांव शामली के पास पहुंचे तो कार व ट्रैक्टर-ट्राली की भयंकर टक्कर हो गई। जिसके कारण कार व ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद राहगीर भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
राहगीरों ने ही घायलों को संभाला और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। इधर, हादसे में ट्रैक्टर सवार राज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को रोहतक पीजीआई में लाया गया, जहां पर विकास को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।