download 41

महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में सुनवाई आज, BJP सांसद बृजभूषण पर चार्ज Frame करने को लेकर बहस

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर यह केस दर्ज कराया है। कोर्ट में बृजभूषण पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के आधार पर चार्ज फ्रेम करने को लेकर बहस हो रही है।

बता दें कि 7 अक्टूबर को पिछली सुनवाई में बृजभूषण के वकीलों ने दिल्ली पुलिस के चार्जशीट में लगाए आरोपों का विरोध किया था। उनका कहना था कि सिर्फ पहलवानों के बयान पर बृजभूषण के ऊपर चार्ज फ्रेम नहीं किए जा सकते। इस सुनवाई में बृजभूषण के वकील चार्ज फ्रेम करने के खिलाफ अपनी दलीलें रखेंगे। इससे वहली सुनवाई में बृजभूषण के वकील ने कहा कि सभी महिला पहलवानों ने एक ही तरह का आरोप लगाया है कि बृजभूषण सांस चेक करने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूते थे। इसको लेकर धरना दिया, लेकिन किसी ने यह मांग नही की, कि महिला पहलवानों के सांस चेक करने वाले नियम को ही खत्म कर देना चाहिए।

आरोपों के आधार पर चार्ज फ्रेम हो जाएंगे

उन्होंने कहा कि आरोपी पर चार्ज फ्रेम करते समय आरोपों की जांच नहीं हो सकती। इनमें एक पहलवान ने बृजभूषण के खिलाफ अपने बयान भी बदले हैं। पहलवानों को लगता है कि उनके आरोपों के आधार पर चार्ज फ्रेम हो जाएंगे।

निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर को दे दी थी जमानत
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने 20 जुलाई को बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ (डब्लयूएफआई) के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर को जमानत दे दी थी। दिल्ली पुलिस ने 15 जून को कोर्ट में 6 बार के सांसद बृजभूषण के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), धारा 354 डी (पीछा करना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप पत्र दायर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *