Haryana के Sonipat से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां कटरा जम्मू से एक डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार में सवार पांच युवकों ने एंबुलेंस ड्राइवर और उसके सहायक के साथ मारपीट की और ड्राइवर को अपनी कार में डालकर लूटपाट की। आरोपियों ने दोनों से उनके मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए। पुलिस ने इस मामले में थाना राई में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि वे तीन आरोपियों की हैं जिन्हें राई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस की योजना अन्य दो आरोपियों को भी पकड़ने की है।
पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस में कंडक्टर साइड पर बैठा था और बाकी लोग डेड बॉडी के पास बैठे थे। घटना के समय वे राई के जीटी रोड पर केएमपी मोड़ के पास पहुंचे, तब एक सेंटरो कार ने उनकी एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद नीरज और विकास ने एंबुलेंस रोककर बाहर आकर कार को देखा। तभी टक्कर मारने वाली कार में सवार चार-पांच युवकों ने दोनों को पीटा और नीरज को धक्का देकर विकास को अपनी कार में डाल लिया। आरोपियों ने नीरज का मोबाइल और 1500 रुपये छीन लिए।
इसके बाद आरोपियों ने विकास को सिंधु बॉर्डर की तरफ ले जाकर उसे बुरी तरह से पीटा और उससे 600 रुपये और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान उनकी कुछ वीडियो भी बनाई गई। सिंघु बॉर्डर पर CNG भरवाने के बाद आरोपियों ने उसे कुंडली के पास कार से उतार दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह किसी तरह ऑटो में बैठकर अपनी एंबुलेंस तक पहुंचा।
अमरदीप सिंह, जांच अधिकारी, थाना राई पुलिस सोनीपत ने कहा, “हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अन्य दो आरोपियों की तलाश में टीम जुटी है।”
घटना के बाद ड्राइवर ने अपने साथियों के जरिए डायल 112 पर कॉल किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।