Haryana में भिवानी के उत्तम नगर में एक युवक ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां ने गांव के कुछ लोगों पर झूठे आरोप लगाकर बेटे को बदनाम करने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
गायब लड़की और चोरी का झूठा आरोप
मृतक युवक की पहचान कपिल (24) के रूप में हुई है। उसकी मां सुमित्रा ने बताया कि वह भिवानी के उत्तम नगर में अपने बेटे के साथ रहती थी। कपिल हिसार में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और अक्सर अपने ननिहाल जमालपुर जाया करता था।
20 दिसंबर 2024 को गांव के हमीद की बेटी के गायब होने के बाद हमीद और उसके परिवार के सदस्यों रसीद खान व मुस्ताक खान ने कपिल पर लड़की गायब करने का आरोप लगाया। इसके बाद 26 दिसंबर को गांव में हुई एक चोरी में भी कपिल का नाम लिया गया। इन झूठे आरोपों के कारण गांव में कपिल का नाम बदनाम हो गया।
मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर की आत्महत्या
सुमित्रा ने बताया कि कपिल इन झूठे आरोपों से बेहद आहत था। लगातार हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर उसने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे पहले भिवानी के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। परिजन उसे हिसार के जिंदल अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
भिवानी अनाज मंडी चौकी पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमीद, रसीद खान और मुस्ताक खान के खिलाफ धारा 108 व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।