यमुनानगर : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी सैट परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए यमुनानगर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। यमुनानगर में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सभी केंद्रों पर 11 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, तो वहीं डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी के लिए सैट की परीक्षा के लिए यमुनानगर में 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं दी गई है। जिले में परीक्षा देने वाले किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है। परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए नोडल अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे है।

परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बाध्य : डीएसपी
यमुनानगर में करीब 35 हजार परीक्षार्थी 4 सत्रों में परीक्षा देंगे। डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि 26 केंद्र बनाए गए है। सभी केंद्रों पर 11 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हर परीक्षार्थियों की चेकिंग करने के बाद ही उनको परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा जा रहा है। डीएसपी ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस और जिला प्रशासन सीईटी की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बाध्य है।