भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को गांव जाटोंवाला में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की गई। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें भी कार्यक्रम की सफलता पर लगी रही, क्योंकि विश्लेषकों की नजर कंवरपाल द्वारा पूर्व डिप्टी स्पीकर व पूर्व मंत्री अकरम खान के गढ़ में बढ़त बनाने का प्रयास मान रही हैं।
बता दें कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में मुसलमान समुदाय के 30,000 से अधिक मतदाता हैं, जो चुनावी समीकरण बनाने और बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसा माना जाता है कि अभी तक यह मुस्लिम वोट बैंक पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अकरम खान परिवार का एकाधिकार रहा है। चाहे वह किसी पार्टी के उम्मीदवार रहे हों या निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में उतरे हों। ज्यादातर मुस्लिम मतदाताओं ने हर बार अकरम खान परिवार का साथ दिया। अकरम खान के विधायक बनने से पहले उनके पिता चौधरी असलम खान भी 1987 में कांग्रेस टिकट पर छछरौली से विधायक चुने गए। दूसरी ओर वरिष्ठ मुस्लिम नेता स्व. हाजी अमीर हसन ने एक बार कांग्रेस की टिकट पर और एक बार बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर छछरौली विधानसभा से चुनाव लड़ा और दोनों बार चुनाव हार गए।
कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान भी आजमा चुके किस्मत, असफल रहे
कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान जाकिर हुसैन ने भी आजाद उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई, लेकिन असफल रहे। क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं ने कभी भी अकरम खान परिवार से बाहर किसी भी नेता को तवज्जो नहीं दी। भले ही वह मुस्लिम समाज का ही उम्मीदवार क्यों न रहा हो। दूसरी ओर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रधान इरफान खान का दावा है कि नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से मुस्लिम समाज में भाजपा के प्रति रुझान बढ़ा है। भाजपा सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए काम किए हैं।
मुस्लिम समाज में उनकी लोकप्रियता बढ़ी
इरफान खान स्थानीय विधायक व शिक्षा मंत्री कंवरपाल की कार्य प्रणाली की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज में उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। पूर्व सरपंच हारून बागपत, सरपंच यासीन, सरपंच असलम, सरपंच ममन खान, सरपंच इलियास, सरपंच मासूम, सरपंच अब्दुल व अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री मालागिर कार्यक्रम की सफलता का दावा कर रहे हैं। राजनीति के जानकार बताते हैं कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम समाज के लगभग 5000 मत भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल को मिले थे।
कार्यक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार रहा गरम
अब लोगों की निगाहें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन की सफलता पर टिकी हैं कि क्या शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अकरम खान के अभेद मुस्लिम वोटर बैंक के मजबूत दुर्ग में सेंध लगा पाएंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में चर्चाओं का बाजार गरम है।