हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज अब पर्यटक स्थल के रूप में उभरने लगा है, जो कि पर्यटकों के घूमने का अड्डा बनता जा रहा है। यहां पहले पर्यटकों के लिए सुंदर पार्क बनाया गया और अब हथिनी कुंड बैराज पर बोटिंग शुरू कर पर्यटकों को सौगात दी गई है, ताकि यहां पहुंचने वाले पर्यटक पार्क में घूमने के साथ बोटिंग का मजा ले सकें।
पर्यटन को बढ़ावा देते हुए हथिनीकुंड बैराज पर बोटिंग शुरू कर दी गई है। बोटिंग शुरू होते ही पहले ही दिन पर्यटकों का हथिनीकुंड बैराज पर तांता लगा हुआ है। पर्यटक मोटर से चलने वाली बाइक बोटिंग व मोटर बोटिंग का आनंद लेते हुए नजर आए। बैराज पर शुरू हुई बोटिंग को देख पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। कुछ पर्यटक बोटिंग का आनंद लेते दिखे।
पर्यटकों ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज पर बोटिंग शुरू होने की बहुत समय से सूचना मिल रही थी। काफी लंबा इंतजार करने के बाद आज बोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसका सभी पर्यटक भरपूर आनंद ले रहे हैं। पार्क का निर्माण होने के बाद हथिनीकुंड बैराज पर बोटिंग शुरू होने से यह पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। साथ ही आसपास क्षेत्रों सहित दूरदराज के लोग भी यहां बोटिंग का आनंद लेने पहुंचेंगे।
पर्यटकों ने बताया बोटिंग का किराया ज्यादा
हथिनीकुंड बैराज में बोटिंग शुरू होने से जहां पर्यटक खुशी मना रहे हैं, वहीं बोटिंग का किराया ज्यादा बताते हुए मायूस भी हो रहे हैं। पर्यटकों ने बताया कि बोटिंग का किराया कम होना चाहिए, ताकि सभी पर्यटक वोटिंग का आनंद ले सकें। फिलहाल हथिनि कुंड बैराज पर बोटिंग शुरू करने वाली कंपनी ने बोटिंग बाइक का एक हजार रुपये व दूसरी वोटिंग का 200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया तय किया गया है।