head constable caught taking bribe

Faridabad में वर्दी का रौब दिखाकर ठेकेदार से 3 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल काबू, Vigilance टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद के सेक्टर 8 निजी अस्पताल में इंटरनेट की केबल लगाने की एवरेज में 3 हजार की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को विजिलेंस विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

दरअसल आरोपी हेड कांस्टेबल अनिल सेक्टर 8 थाने में तैनात है और अपनी वर्दी का रौब दिखाकर इंटरनेट की केवल डालने वाले ठेकेदार से जबरन पैसे की डिमांड कर रहा था। इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी और विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल अनिल को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वही जानकारी देते हुए बिजनेस विभाग के इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी सेक्टर 8 थाने में तैनात है और आरोपी शिकायतकर्ता ठेकेदार से इंटरनेट की केबल डालने की एवरेज में पैसे की डिमांड कर रहा था। जिसमें सौदा 5 हजार में तय किया गया था।

जिनमें से 2 हजार ठेकेदार से पहले ही आरोपी हेड कांस्टेबल ले चुका था और 3 हजार की और डिमांड कर रहा था। जिस पर ठेकेदार ने इसकी शिकायत बिजनेस को दी शिकायत प्राप्त होने के बाद एसपी बिजनेस की तरफ से टीम गठित की गई और कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कर्मी को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *