Panipat जिले के इसराना उपमंडल में एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कुछ दूर तक घिसटता रहा और फिर खेतों में पलट गया।
हादसे के बाद ऑटो में सवार यात्री उसके नीचे फंस गए। मौके पर जुटे राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। घायल यात्रियों को एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नरेश नाम के यात्री को मृत घोषित कर दिया। अन्य यात्रियों का इलाज जारी है।

टक्कर से गूंजा हाईवे, खेतों में पलटा ऑटो
शिकायतकर्ता पवन ने बताया कि उसका भाई नरेश रोजाना ऑटो से कंपनी जाता था। हादसे के समय ड्राइवर ऑटो को साइड में खड़ा करने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सड़क से खेतों में पलट गया।
मृतक नरेश, जोकि पांच बच्चों का पिता था, इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। उसके परिवार में तीन विवाहित बेटियां और दो बेटे हैं। हादसे में पांच और यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज

इसराना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद यह सवाल उठ रहा है कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए क्या सख्त कदम उठाए जाएंगे, या फिर ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे?







