हरियाणा के Kurukshetra जिले की थानेसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा की जीत पर अब सवाल उठ रहे हैं। चुनाव में हार चुके पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने अपनी हार को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत को चुनौती दी है।
क्या है NRI वोटिंग का विवाद?
सुभाष सुधा ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं, जिनमें सबसे बड़ा आरोप यह है कि विदेश में रहने वाले NRI मतदाताओं के नाम पर फर्जी वोटिंग कराई गई। सुधा का दावा है कि अरोड़ा के समर्थकों ने उन NRI मतदाताओं के नाम पर वोट डाले, जो चुनाव के समय भारत में मौजूद भी नहीं थे।

सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर अब इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने सुभाष सुधा की याचिका को स्वीकार कर लिया है और इस पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर थानेसर में संबंधित EVM मशीनों को सुरक्षित रखने का फैसला लिया है।
यह मामला न केवल कुरुक्षेत्र की राजनीति में हलचल मचाएगा, बल्कि इससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं। क्या हाईकोर्ट से मिलेंगे सुधा को न्याय, या अरोड़ा की जीत रहेगी बरकरार? अब यह देखना दिलचस्प होगा।