पानीपत के नूरवाला स्थित मोती राम कॉलोनी में 31 वर्षीय विवाहित महिला निशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। डिलीवरी के एक महीने बाद हुई इस घटना ने परिजनों को झकझोर दिया है।
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने निशा का इलाज नहीं करवाया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती गई। इसके अलावा, मायके पक्ष का दावा है कि मृतका का पति किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध रखता था और इसी कारण वह निशा के साथ मारपीट करता था।

मृतका की शादी को 17 साल हो चुके थे, लेकिन पति के अवैध संबंधों के कारण उसका वैवाहिक जीवन कष्टमय हो गया था। मायके पक्ष ने पति समेत ससुराल पक्ष पर निशा की मौत का जिम्मेदार बताते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद मृतका का पति फरार हो गया है। पुलिस ने निशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।