Rohtak के सुभाष चौक पर 26 जनवरी की देर रात तेज रफ्तार SUV ने कहर बरपाया। इस वाहन ने पहले एक क्रेटा कार को टक्कर मारी, फिर स्कूटी सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद भी एसयूवी चालक नहीं रुका। उसने पास के एक ढाबे के काउंटर को टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया। मृतक की पहचान गुलफान अली के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का निवासी था। घायल युवक जेनुइन ने बताया कि हादसा तब हुआ जब वे बिरयानी की डिलीवरी के बाद घर लौट रहे थे। आर्य नगर पुलिस ने आरोपी एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।