रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर 1 मार्च की सुबह एक बैग में मिली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश ने सनसनी फैला दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सचिन, जिसने 10 साल पहले लव मैरिज की थी, इस हत्या के पीछे है। सचिन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है, अपने माता-पिता से अलग पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।
सचिन के गांव खैरपुर में इस खबर के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। जैसे ही उसकी गिरफ्तारी हुई, परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली। बताया जा रहा है कि सचिन बैग में शव लेकर बस से बस स्टैंड पहुंचा था।
सचिन ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। वह दो बच्चों का पिता है, जिसमें 4 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है। पत्नी दो दिन पहले मायके गई थी, जब यह घटना हुई। माता-पिता से अलग एक ही घर में अलग रहता था, हालांकि वह उनका इकलौता बेटा है। सचिन पहले दिल्ली के नांगलोई में भी मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर चुका है।
पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। सचिन और हिमानी के बीच क्या संबंध थे। क्या यह रिश्तों की उलझन थी या कोई और वजह? इन सवालों के जवाब जल्द सामने आ सकते हैं।