● हिसार एयरपोर्ट के वर्क पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट, बीएंडआर ने दी सफाई
● 14 अप्रैल से हिसार-अयोध्या फ्लाइट संभव, जल्द जारी होगा शेड्यूल
● हिसार से दिल्ली, जयपुर, जम्मू, चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लिए भी शुरू होंगी उड़ानें
Hisar Airport: हरियाणा के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे, हिसार पर चल रहे बीएंडआर (बिल्डिंग एंड रोड) कार्यों की जांच को लेकर सरकार ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस पर हिसार के उपायुक्त (डीसी) ने बीएंडआर से एयरपोर्ट के निर्माण और विकास कार्यों की संपूर्ण जानकारी तलब की। बीएंडआर ने जवाब देते हुए कहा कि सभी कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के मानकों के अनुरूप किए गए हैं और किसी भी तरह की अनियमितता नहीं बरती गई है।
बीएंडआर की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ खर्च होने की बात पूरी तरह गलत है। बाउंड्री वॉल सहित अन्य 12 कार्यों पर कुल 185 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिनमें से बाउंड्री वॉल पर 22 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट बाउंड्री वॉल की नींव AAI के दिशा-निर्देशों के तहत बनाई गई है। जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिनमें दीवार की नींव को मजबूत बनाना शामिल है।
बीएंडआर की रिपोर्ट में बताया गया कि एयरपोर्ट बाउंड्री वॉल कुल 13.11 किमी लंबी है और इसकी नींव 3 मीटर गहरी पाइल फाउंडेशन पर आधारित है। यह डिजाइन पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा अनुमोदित की गई थी। बाउंड्री वॉल का निर्माण सिविल एविएशन विभाग की निगरानी में किया गया है।
इस बीच, हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत होने जा रही है। 28 मार्च को AAI ने एयरपोर्ट को उड़ान संचालन का लाइसेंस जारी कर दिया था। अब DGCA के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सबसे पहले हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी, जिसका किराया अभी तय नहीं हुआ है। यह फ्लाइट सुबह अयोध्या के लिए रवाना होगी और शाम को वापस लौटेगी। इसके अलावा, हिसार से दिल्ली, जयपुर, जम्मू, चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह उड़ानें हरियाणा सरकार और विमानन कंपनी के बीच 2024 में हुए एमओयू के तहत संचालित होंगी।