हरियाणा के हिसार में स्थित हांसी की एक आदर्श कॉलोनी में चोरी हो गई। चोर ने एक घर में घुसकर 12 तोले के करीब सोने और लगभग 50 हजार रुपये कैश चोरी कर लिए।
घटना की जानकारी परिवार को तब मिली, जब परिवार मथुरा से घूमने के बाद वापिस लौटा। जिसके बाद परिवार घर में बिखरे सामान की हालत देखकर दंग रह गया और घर में रखे सामान की जांच करने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रवीण कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 9 दिसंबर को मथुरा गए थे। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। 12 दिसंबर की सुबह वापस आने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।
पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि चोरी होने के बाद बेड पर भी सामान बिखरा हुआ था। सामान में करीब 12 तोले के सोने के आभूषण और लगभग 50,000 रुपये नकदी शामिल थे। प्रवीण ने घटना की सूचना सिटी थाना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।