हिसार लघु सचिवालय

हिसार लघु सचिवालय के सामने दंपति का धरना, 40 दिन से लापता 16 साल की बेटी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

हिसार

हरियाणा के हिसार में लघु सचिवालय के सामने एक दंपती अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए है। दंपती का कहना है कि उनकी बेटी को गुम हुए 40 दिन हो चुके हैं। पुलिस ने अभी तक बेटी की तलाश नहीं की है। जिसके चलते मजबूरन लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठना पड़ा है।

लड़की के माता-पिता शाम 7 बजे तक JUSTICE ME का पोस्टर लेकर अपने दो बच्चों के साथ लघु सचिवालय के गेट पर बैठे हुए हैं। आजाद नगर निवासी लापता लड़की के पिता ने बताया कि उसकी करीब 16 साल की बेटी 29 सितंबर को सुबह घर से चली गई थी। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। लेकिन पुलिस ने 6 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढे 10 बजे लघु सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद आजाद नगर SHO वहां आए और कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरने पर बैठे परिजनों का कहना है कि कि इस मामले जांच करने वाली ASI सुनीता को सस्पेंड किया जाए और उनकी बेटी को तलाश की जाए।

लापता लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें शक है कि गंगवा गांव के एक लड़के से उसकी बेटी की बोलचाल थी। उस लड़के के घर पर भी उनकी बेटी देखी गई है। लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। फिलहाल देर शाम तक लघु सचिवालय के सामने दंपती का धरना जारी है।

अन्य खबरें….