Anil Vij broke his silence after speculations

Revised List: हरियाणा में विज को छोड़ सभी मंत्रियों को कोठी अलॉट, कृष्ण पंवार को मिला 32 नंबर बंगला

हरियाणा चंडीगढ़

हरियाणा की नई सरकार के मंत्रियों के सरकारी आवास की Revised List जारी कर दी गई है। दूसरी लिस्ट में भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज को जगह नहीं मिली है। इस लिस्ट में कृष्ण बेदी को सरकारी कोठी का आवंटन कर दिया गया है। इसके अलावा मंत्री राजेश नागर को भी सरकारी कोठी अलॉट हो गई है।

बता दें कि अनिल विज का पहली लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्होंने सरकारी कोठी लेने से मना कर दिया है। इसके बाद सेकेंड लिस्ट में भी उनका नाम शामिल नहीं किया गया। इसके बाद तय माना जा रहा है कि पहले की तरह इस बार भी विज अपना कैंप ऑफिस अंबाला में ही बनाएंगे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहली बार सरकारी आवास की इच्छा जता रहे थे। विज चाहते थे कि उन्हें 32 नंबर की कोठी मिले, लेकिन सेक्टर-3 स्थित यह कोठी मंत्री कृष्ण लाल पंवार को आवंटित की गई है।

मंत्री राजेश नागर के साथ ही चंडीगढ़ के सेक्टर-7 में ही अधिकांश मंत्रियों को आशियाना मिला है। नागर इसी सेक्टर की 24 नंबर कोठी में रहेंगे। वहीं, विपुल गोयल 68 नंबर, श्रुति चौधरी 72 नंबर, रणबीर गंगवा 73 नंबर, अरविंद शर्मा 74 नंबर, गौरव गौतम को 75 नंबर की कोठी आवंटित की गई है।

मंत्रियों की सरकारी कोठियों के आवंटन की रिवाइज सेकेंड लिस्ट में स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा CM नायब सैनी के सबसे पड़ोस में रहेंगे। उन्हें सेक्टर-2 की 48 और 49 नंबर की कोठी आवंटित की गई है।

अन्य खबरें ….