Hisar के SDM कम निर्वाचन अधिकारी जगदीप ढांडा का मात्र 25 दिन बाद ही शनिवार को तबादला कर दिया गया। उन्होंने बतौर निर्वाचन अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और पूर्व विधायक दुड़ाराम को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस भेजा था।
Hisar में जगदीप ढांडा ने बतौर एसडीएम 20 अगस्त को ज्वाइन किया था। वह आचार संहिता को लेकर सख्ती कर रहे थे। 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम था। उस आयोजन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, एचएयू के वीसी प्रो. बीआर कंबोज ने शिरकत की थी।
डॉ. कमल गुप्ता और दूड़ाराम ने धार्मिक स्थल पर भाजपा के लिए वोट मांगे थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद दोनों को जगदीप ढांडा नोटिस भेजा था। एचएयू (हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय) के वाइस चांसलर प्रो. बीआर काम्बोज भी कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ मंच पर दिखे थे। उन्हें भी आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। जवाब से संतुष्ट न होने पर जगदीप ढांडा ने आचार संहिता उल्लंघन का दोषी मानते हुए आयोग को रिपोर्ट भेजी थी।