Dushyant Chautala

जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर सरकारी शिक्षण संस्थानों में होंगी 50 प्रतिशत महिला टीचर: दुष्यंत चौटाला

विधानसभा चुनाव

JJP नेता और हरियाणा के पूर्व Dupty CM दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि JJP-ASP गठबंधन जल्द ही चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगा। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में गठबंधन द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखा जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में JJP-ASP की सरकार बनने पर सभी सरकारी शिक्षण संस्थाओं की टीचिंग जॉब्स में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, इससे शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी। साथ ही सहकारी सेक्टर की वीटा बूथ, हरहित स्टोर जैसी अनेक योजनाओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी और आंगनबाड़ी-आशा वर्करों का मानदेय बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा।

यह घोषणाएं दुष्यंत चौटाला ने जींद में पत्रकारों से रूबरू होते हुए की। उन्होंने कहा कि JJP ने पूर्व गठबंधन सरकार की हिस्सेदारी के दौरान भी महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण और राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत की भागीदारी देने का काम करके दिखाया है और यह सभी वादे भी पूरे किए जाएंगे।

पूर्व Dupty CM दु ने कहा कि JJP-ASP की सरकार में नौकरियों में आरक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं में बीसीए, बीसीबी वर्ग की भी बराबर हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जैसे जननायक चौधरी देवीलाल ने किसान के साधन ट्रैक्टर पर टैक्स हटाया, उसी तर्ज पर विद्यार्थी, कमेरे, गरीब, मध्यम वर्ग के साधन  दोपहिया वाहन को टैक्स मुक्त करने जैसे अनेक वादे जेजेपी-एएसपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी और गठबंधन की सरकार बनने पर उन्हें पूरा करेगी।

जींद में JJP-ASP प्रत्याशी इंजीनियर धर्मपाल प्रजापति के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चुनावी दंगल की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रोमांचक चुनावी मुकाबले देखने को मिल  रहे है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि JJP-ASP गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और गठबंधन ने शिक्षित, अनुभवी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके उपरांत दुष्यंत चौटाला ने उचाना कलां विधानसभा में गांव शाहपुर, बिघाना, छातर, थुआ, नगुरा में चुनाव प्रचार किया और ग्रामीणों से वोट की अपील की। विभिन्न गांवों में पहुंचने पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया और अनेक परिवारों ने अन्य दलों को छोड़कर जेजेपी में विश्वास जताया।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *