युवक पर 10-12 लड़कों ने चाकू से किया हमला

हिसार

​बस स्टैंड के पीछे 21 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल योगेश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

घायल योगेश ने बताया कि वह किरयाने की दुकान में काम करता है। दुकान के पास उसकी बाइक खड़ी थी, पास लगते होटल संचालकों ने बाइक हटाने को लेकर झगड़ा किया। इस दौरान 10-12 लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं मौके पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर घायल योगेश को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया और हमलावरों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाली

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाने के पश्चात घटना के आस-पास की जगहों के सीसीटीवी की जांच की, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द तलाश किया जा सके।