Hisar में सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को प्राइवेट लैब में टेस्ट कराते हुए पाया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नागरिक अस्पताल की सीएमओ सपना गहलावत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।
यह मामला तब सामने आया जब नागरिक अस्पताल के बाहर एक मेडिकल स्टोर की बेसमेंट में प्राइवेट डॉक्टर द्वारा चयनित युवाओं का पीटीए टेस्ट किया जा रहा था। युवाओं ने दावा किया कि सरकारी ईएनटी डॉक्टर सुरेंद्र ने उन्हें प्राइवेट टेस्ट करवाने के लिए कहा था।
हालांकि, डॉक्टर सुरेंद्र ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को प्राइवेट लैब में टेस्ट कराने के लिए नहीं भेजा और यह भी कहा कि प्राइवेट लैब के टेस्ट सरकारी मेडिकल मानकों के अनुसार मान्य नहीं होते हैं। अब कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी।