BJP MLA Devendra Atri

उचाना में भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने की पत्रकारों से बातचीत, विकास और MSP पर किया जोर

राजनीति जींद हरियाणा

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र अत्री ने उचाना में अपने चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और कहा कि वे अपना ज्यादातर समय उचाना में बिताएंगे। उन्होंने एक ऑफिस रिजल्ट खोलने की भी योजना बनाई है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति जानता है कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) मिलेगा। कांग्रेस के लोग इस बात से बौखलाए हुए हैं। ये वही लोग हैं जो दलितों के लिए बातें करते रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ही है जो दलितों का सम्मान करती है। कांग्रेस ने हमेशा दलितों को कुचलने की कोशिश की है।”

विधायक अत्री ने किसानों की फसलों की MSP पर खरीदी की तारीफ की और कहा, “किसानों में जोश और उत्साह है।” उन्होंने किसानों के पराली जलाने के मुद्दे पर सरकार के कानून के हिसाब से काम करने की बात कही।

उन्होंने कहा, “हमने जो वादे किए हैं, उनमें विकसित उचाना का सपना साकार करना है। हमारे क्षेत्र में हर घर में पानी, एक सरकारी कॉलेज, और एक सुंदर पार्क बनाने का भी वादा है।”

अंत में, उन्होंने उचाना परिवार और 36 बिरादरी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के घर लक्ष्मी आए और सुख-समृद्धि बनी रहे।

अन्य खबरें