भाजपा ने देश की चौथी सबसे अमीर महिला Savitri Jindal को टिकट नहीं दिया है, जिसके खिलाफ जिंदल ने बगावत का ऐलान किया है। सावित्री जिंदल ने हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
गुरुवार को सावित्री जिंदल ने कहा, “मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूँ। मैं दिल्ली से वापस चुनाव न लड़ने के बारे में बात करने आई थी, लेकिन आप लोगों के प्यार और विश्वास को देखते हुए मैं चुनाव लड़ूंगी।” सावित्री जिंदल, मशहूर उद्योगपति और कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा।
समर्थकों का विरोध
भाजपा ने बुधवार को 90 विधानसभा सीटों में से 67 पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें हिसार से सावित्री जिंदल का नाम नहीं था। इसके चलते उनके समर्थक भड़क उठे और गुरुवार सुबह जिंदल हाउस पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने मांग की कि सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़े और उनके पति स्व. ओपी जिंदल की फोटो भी साथ लेकर आए।