2 साल में तीसरी बार प्रतिमा खंडित करने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुए शरारती तत्व

हिसार

अज्ञात शरारती तत्वों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया। सीसीटीवी में 4 बाइक सवार कैद हो गए। नाज कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस प्रतिमा को पूर्व सीएम भजन लाल की पत्नी जसमा देवी ने 25 मई 2012 को लगाया था।

2 साल में तीसरी बार हुआ मूर्ती खंडित करने का प्रयास

हिसार के नागोरी गेट के पीछे नाज कॉम्प्लेक्स में शहीद चंद्रशेखर आजाद की 4 फुट ऊंची प्रतिमा बेस बनाकर लगाई हुई है। 10 अगस्त की रात को इस प्रतिमा को शरारती तत्वों ने खंडित करने की कोशिश की। दुकानदारों ने बताया कि इस प्रतिमा को दो साल में तीसरी बार खंडित करने का प्रयास किया गया।

Whatsapp Channel Join

दो बाइकों पर सवार 4 लोग CCTV में हुए कैद

पुलिस को दुकानदार सुरेश कुमार ने शिकायत दी है। सुरेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो बाइकों पर सवार होकर चार व्यक्ति आते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ में लोहे की सबल है। जिससे वे मूर्ति को खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह मूर्ति सभी दुकानदारों के सहयोग से स्थापित की गई थी।