हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने आज हिसार के PWD रेस्ट हाउस में बिजली पंचायत लगाई। जहां बिजली पंचायत शुरु होते ही कुछ पर्चे बांटे गए। दरअसल, बिजली पंचायत में यह जो पर्चे बांटे गए ये पर्चे पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बांटे गए।
बता दें कि इन पर्चों में रणजीत सिंह चौटाला की हिसार लोकसभी सीट में हार का जिक्र किया हुआ है। अब कुल मिलाकर इन पर्चों में लोकसभा चुनाव में खास आदमपुर हलके में हार का जिक्र किया हुआ था। उन पर्चों में बताया गया कि आदमपुर में बिश्नोई बाहुल्य गांवों में रणजीत चौटाला की किस कद्र हार हुई है। साथ ही पर्चे में दिख भी रहा है कि किस प्रकार 2022 में आदमपुर उपचुनाव में भव्य को बंपर वोट मिले। लेकिन लगभग 2 साल बाद जब लोकसभा चुनाव हुए तो उन चुनावों में रणजीत चौटाला को इतने कम वोट मिले।
इस पर्चे में 2 साल पहले का भव्य बिश्नोई का और अब लोकसाभा चुनाव का रणजीत चौटाला का पूरा विश्लेषण किया हुआ है। अब मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह पर्चे रणजीत चौटाला के करीबी नूंह के जिला पार्षद तौफीक खान की तरफ से बांटे गए। बताया यह जा रहा है कि बिजली मंत्री की PWD रेस्ट हाउस में पंचायत शुरु होते ही तौफीक खान ने अपनी सीट से उठकर पर्चे बांटने शुरू कर दिए थे।
बता दें कि तौफीक खान की गिनती रणजीत चौटाला के करीबियों में होती है साथ ही रणजीत चौटाला ने तौफीक खान को आदमपुर के 15 गांवों के ऊपर इंचार्ज भी बनाया हुआ था। अब खबर यह है कि रणजीत चौटाला के करीबी नूंह के जिला पार्षद तौफीक खान की रिपोर्ट है कि कुलदीप बिश्नोई ने भीतरघात किया है और इसी भीतरघात के कारण रणजीत चौटाला को आदमपुर में 15 हजार वोट कम मिले। अब जब पर्चे बांटने के मामले में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं हैं मुझे नहीं पता कि ये पर्चे किसने बांटे है।