Arrest

Hisar में बड़ी ठगी का पर्दाफाश, 1.33 करोड़ की धोखाधड़ी में दो युवक गिरफ्तार

हिसार

हरियाणा के Hisar जिले के हांसी में साइबर क्राइम पुलिस ने 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहदरा दिल्ली का निवासी गुड्डू और द्वारका दिल्ली का यश शर्मा (भावी उर्फ) शामिल हैं।

कोर्ट ने भेजा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने कमीशन के बदले अपने बैंक खातों में धोखाधड़ी के पैसे जमा करवाए थे। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नए पकड़े गए आरोपी मामले के 16वें और 17वें आरोपी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Whatsapp Channel Join

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले की जांच अभी भी जारी है और धोखाधड़ी में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

Read More News…..