हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(CM Saini) हिसार(Hisar) में हैं। वे महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती(Maharaja Daksha Prajapati Jayanti) के अवसर पर आर्य नगर स्थित गुरु दक्ष आईटीआई(Guru Daksh ITI) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, भाजपा नेता रामबिलास शर्मा और हांसी विधायक विनोद भयाना भी उपस्थित हैं। कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे हुए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और समाज के अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गदा भेंट कर उनका स्वागत(Deputy Speaker welcomed him) किया। मुख्यमंत्री ने गदा को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और हवा में लहराया, जिस पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर से दक्ष समाज के लोग हिसार आए हैं और उन्होंने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है, देशभक्तों और महापुरुषों की जयंती मना रही है। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि भाजपा सरकार ने 1.80 लाख रुपये से कम आय वाली परिवारों को फ्री इलाज का तोहफा दिया है और आयुष्मान योजना के तहत 2 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
सरकार ने लाल डोरे की जमीन का मालिकाना हक भी प्रदान किया है और जनहित में लगातार काम कर रही है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती हिसार में पहली बार राज्य स्तर पर मनाई जा रही है और लोगों में इसका काफी उत्साह है। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल होने आए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे। इस बस में जिले भर से कई श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे और 22 जुलाई की शाम को बस वापस हिसार पहुंचेगी।
रोडवेज बसों की कमी से यात्री परेशान
इस समारोह के लिए हरियाणा रोडवेज की कई बसों को यात्रियों को लाने के लिए लगाया गया है। हिसार डिपो में कुल 259 बसें हैं, जिनमें से 144 बसों को विभिन्न रूटों से हटाकर कार्यक्रम के लिए भेजा गया। इस वजह से बस स्टैंड पर बसों की कमी हो गई और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोकल रूटों पर भी रोडवेज की बसें नहीं चल सकीं, जिससे यात्रियों को मुश्किलें हुईं।