Civil Hospital

Hisar में गली-सड़ी अवस्था में मिला युवक का शव, नशे का था आदि, 20 मई से Missing

हिसार

Hisar जिले के सुलचानी गांव में पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर पर गली-सड़ी अवस्था में एक युवक शव का मिला है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नारनौंद पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

ज्यादा सड़ी-गली अवस्था होने के कारण मृतक के शव को हांसी से हिसार के नागरिक अस्पताल(Civil Hospital) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के द्वारा परिजनों के बयान पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। धर्मखेड़ी(Dharamkhedi) गांव निवासी जगमेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका 38 वर्षीय भतीजा दीपक नशे का आदी था। वह कई बार घर से चला जाता था। 20 मई से घर से चला गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि आज सूचना मिली थी कि दीपक का शव पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर(distributary canal) की पटरी पर पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव दीपक का ही था और काफी गली-सड़ी अवस्था में था। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नारनौंद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। लेकिन शव ज्यादा पुरानी अवस्था में होने के कारण उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें