हरियाणा के Hisar में अपनी बीमार दादी से मिलने दिल्ली से आए डॉक्टर व उसके दोस्त से मारपीट की गई। घटना अर्बन एस्टेट मार्केट की है। जहां मार्केट में आलवेज वेल्कम नाम से होटल है। पुलिस ने फीजियोथैरेपिस्ट डॉ. सर्वोत्तम चौहान और दोस्त मोहित नैन को घायल अवस्था में हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के बाद उनकी छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने डॉ. सर्वोत्तम की शिकायत पर होटल मालिक नवीन कुमार और उसके दो कर्मचारियों सुनील और आनंद के खिलाफ धारा 15, 126, 190, 19(2),324(3),351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
जानिए क्या कहा डॉक्टर ने-
दादी एडमिट थी तो रात को संभालने जाने लगे डॉ. सर्वोत्तम चौहान ने बताया कि वह दिल्ली में फीजियोथैरेपिस्ट है। उनकी दादी सुखदा हस्पताल हिसार में दाखिल है जिससे मिलने वह 16 नवंबर को दिल्ली से हिसार आए थे। शाम को देर होने के कारण हिसार में ही ठहरने की सोची और सुखदा अस्पताल हिसार से थोड़ी दूर ही होटल आलवेज वेल्कम में रात में रुकने के लिए एक कमरा नंबर 205, 1200 रुपए में बुक कर लिया था।
मेरे साथ मेरा दोस्त मोहित जो नरवाना, जींद का रहने वाला है, साथ में था। खाना वगैरा खाकर समय रात करीब 1 बजे हम मेरी दादी को संभालने अस्पताल जाने लगे तो होटल वालों ने होटल का मेन गेट बंद कर रखा था और होटल के 2 कर्मचारी गेट के पास बने कमरे में शराब पी रहे थे।
होटल से बाहर जाने को कहा तो मना कर दिया डॉक्टर ने बताया कि, मैंने और मेरे दोस्त ने होटल का मेन गेट खोलने के लिए कहा तो उन्होंने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर हमारी होटल के कर्मचारी सुनील और आनंद के साथ बहस हो गई। शराब के नशे में होने के कारण सुनील और आनंद हमारे साथ हाथापाई करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने होटल के मालिक नवीन कुमार को फोन कर दिया।
कुछ ही देर में नवीन भी मौके पर आ गया। नवीन के आते ही नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लड़कों ने लात-गुस्सों से हमला कर दिया। हम किसी- इनसे छुड़वाकर भागने लगे तो इन सभी ने हमारा रास्ता रोककर हमारे साथ फिर से मारपीट की तथा हमे गंदी-गंदी गालियां देते रहे।
डायल 112 को फोन कर बुलाया और अस्पताल ले गए डॉक्टर ने बताया कि झगड़े में इन्होंने मेरी सोने की चैन भी तोड़ दी, जो है तो मेरे पास है, लेकिन उसमें करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। किसी तरह से बच-बचाकर हम होटल से नीचे आए तो इन्होंने कहा कि आज तो तुम बच गए अगर दोबारा दिखे तो तुम्हें जान से मार देंगे। नीचे आकर मेरे दोस्त मोहित ने डायल 112 पर काल की, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर आ गई।
पुलिस की गाड़ी हमें नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचाया, यहां मेरा ईलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि होटल के मालिक नवीन, सुनील और आनंद व अन्य 2 से 3 लोगों ने बिना किसी वजह से हमें बंधक बनाकर रखा, हमे गालियां दी, मारपीट करके चोटें पहुंचाई, सोने की चेन तोड़कर संपत्ति का नुकसान किया, रास्ता रोका और जान मारने की धमकी दी है।