प्रदेश में आज कई जगह युवा सीईटी को क्वालीफाई करवाने के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा ग्रूप सी और डी ग्रूप की भर्तियों के लिए ली गई सीईटी परीक्षा में पास सभी अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौक़ा ना दिए जाने के ख़िलाफ़ हिसार में आज युवा कांग्रेस द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदर्शन में शामिल हुए।
क्या है परीक्षार्थियों की मांग
हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों की भर्ती को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए मात्र 4 गुणा अभ्यर्थियों को ही बुलाने की तैयारी में है। सीईटी 3.57 ने पास किया है। युवाओं की मांग है कि सभी को आगे आने का मौका दिया जाए।