death

Hisar के अस्पताल में युवती की मौत पर जांच के आदेश, डॉक्टर की कर दी छुट्टी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

हिसार

हरियाणा के Hisar के दिल्ली रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने के लिए भर्त 25 वर्षीय पीएचडी छात्रा की इलाज के पहले ही मौत हो गई। जिसपर डीसी ने जांच के आदेश दिए है। डीसी ने अस्पताल के सर्जन को 15 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है। मृतक लड़की नाम रिचा है। वह आदमपुर के जवाहर नगर की रहने वाली थी। जो पीएचडी की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर रात तक अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया था। उन्होंने रिचा का शव उठाने से मना कर दिया था।

छात्रा के परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसको लेकर मंगलवार को डीसी व एसपी हांडा ने छात्रा के परिजनों के साथ मीडिंग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि 15 दिन में जांच की जाएगी और बोर्ड के द्वारा लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं जो भी सदस्य बोर्ड में या जांच कमेटी में शामिल होंगे वह छुट्टी पर नहीं जाएंगे।

परिजनों ने लगाए ये आरोप

मृतका छात्रा के परिजनो ने आरोप लगाए कि रिचा की मौत डॉक्टरों के द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने से हुई है। क्योंकि ऑपरेशन से पहले मरीज को किसी भी प्रकार की बेहाशी के दवा देने या अन्य कोई ऑपचारिकता पूरी नहीं की गई। रिचा की मौत के लिए तीनों डॉक्टर जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें