एसडीएम ज्योति मित्तल

Haryana में लेडी HCS अफसर ने सरकारी दफ्तरों में जींस पहनने पर लगाई रोक, फॉर्मल ड्रेस ही पहन सकेंगे कर्मचारी

हिसार

Haryana के हिसार में एसडीएम ज्योति मित्तल ने आज पदभार संभालने के बाद सरकारी दफ्तरों में जींस पहनने पर रोक लगा दी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को औपचारिक परिधान (फॉर्मल ड्रेस) में ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम ने कहा कि एसडीएम कार्यालय हिसार में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि वे ड्यूटी के दौरान जींस या इस प्रकार के कपड़े न पहनें। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी में आएं। आदेशों की सख्ती से पालन किया जाए।

आज ही अपने पद पर कार्यभार संभालने के बाद ज्योति मित्तल ने अधिकारियों से टीम भावना से काम करने की अपील की और विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने की बात की। वे इससे पहले विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं, जिनमें नगराधीश रोहतक, हिसार में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, एसडीएम के पद सहित कई अन्य प्रमुख पद शामिल हैं।

अन्य खबरें