Miscreants aimed pistol at BJP MLA

BJP विधायक पर बदमाशों ने तानी Pistol, गोली मारने की कोशिश, भीड़ देख पिस्टल छोड़ फरार

हिसार

हांसी में ट्रक यूनियन के विवाद में पहुंचे BJP विधायक विनोद भयाना(Vinod Bhyana) पर बदमाशों ने पिस्टल तान(Miscreants aimed pistol) दी। साथ ही गोली मारने की कोशिश(tried to shoot him) भी की। मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ी तो बदमाश पिस्टल छोड़कर फरार(crowd they dropped the pistol and fled) हो गए। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान संजय कसाना ने पुलिस को शिकायत दी है। ट्रक यूनियन ने जमीन पर फिर कब्जा कर लिया है।

विधायक विनोद भयाना ने कहा कि लोगों ने जैसे ही पिस्टल लोड की तो भीड़ ने उन पर पत्थर बरसा दिए। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष ने विधायक विनोद भयाना समेत अन्य के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने, तोड़फोड़ करने और पिस्टल चोरी करने की शिकायत SP को दी है। दरअसल, हांसी में तोशाम रोड पर वक्फ बोर्ड की 6 हजार गज जमीन है। इस जमीन पर करीब 100 साल से ट्रक यूनियन ने कब्जा किया हुआ था। 16 साल पहले 4 लोगों ने जमीन को लीज पर लिया था। वह इसका किराया भी भर रहे थे। 5 दिन पहले प्रशासन ने ट्रक यूनियन से कब्जा छुटवा लिया।

Miscreants aimed pistol at BJP MLA - 2

प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन व ऑटो मिस्त्रियों ने शनिवार सुबह अपनी दुकानें बंद रखीं। ट्रक यूनियन ने हांसी के विधायक विनोद भयाना से संपर्क किया। इसके बाद भाजपा विधायक मौके पर पहुंच गए। विधायक ने मिट्टी के ढेर पर चढ़कर दीवार की दूसरी तरफ देखा और वहां मौजूद लोगों को अपने पास बुलाया।

Whatsapp Channel Join

गोली चलाने का किया प्रयास

आरोप है कि इसी दौरान एक बदमाश ने विधायक पर दोनाली बंदूक तान दी। ट्रक यूनियन के सदस्यों के अनुसार, एक अन्य युवक पिस्तौल लिए हुए विधायक की तरफ आ गया। उसने विधायक पर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने युवक के हाथ पर पत्थर मार दिया। इससे उसकी पिस्टल नीचे गिर गई। इसके बाद मौके पर ट्रक यूनियन के सदस्यों की भीड़ बढ़ती देखकर सभी बदमाश फरार हो गए।

Miscreants aimed pistol at BJP MLA -3

लोगों ने पुलिस को दी पिस्टल

दीवार तोड़कर ट्रक यूनियन ने उस जमीन पर फिर से अपना कब्जा कर लिया और वहां अपने ट्रक खड़े कर दिए। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लोगों ने पिस्टल को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे DSP धीरज कुमार व SHO सिटी को ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान संजय कसाना ने लिखित में शिकायत दी। मामले में पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।

अन्य खबरें