Haryana के Hisar जिले की आदमपुर विधानसभा में इन दिनों नई सड़कें टूटकर बिखर रही हैं। हिसार जिले की ही बरवाला विधानसभा से PWD मंत्री रणबीर गंगवा विधायक हैं। उनके गृह जिले में ही सड़कों का बुरा हाल है। मंत्री की ओर से अधिकारियों को आगाह भी किया गया था मगर सड़कों पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने का सिलसिला जारी है। कमीशन खोरी के चक्कर में ठेकेदार घटिया सामग्री इस्तेमाल कर रहे हैं और अधिकारी आंखें बंद कर बैठे हैं।
आदमपुर में एक महीने में बनकर तैयार हुई 2 सड़कों का मामला सुर्खियों में हैं। फ्रांसी से असरावां और कालीरावण से मोठसरा सड़कों का निर्माण हाल ही में हुआ है। आदमपुर में भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई के रहते इन सड़कों का निर्माण शुरू हुआ था। सड़कें जब बनकर तैयार हुई तो यहां विधायक अब कांग्रेस के चंद्रप्रकाश हैं। पूर्व विधायक से लेकर मौजूदा विधायक के संज्ञान में इन सड़कों का मामला है मगर अब तक इन सड़कों की ना तो रिपेयरिंग हुई हैं और ना ही किसी ने इसकी जांच के लिए पत्र लिखा है। इस बारे में विधायक चंद्रप्रकाश का कहना है कि मामला उनकी नॉलेज में है और अधिकारियों से बात की थी तो उनका कहना था कि सड़कें दोबारा रिपेअर करवा देंगे।
टूटी सड़कों पर क्रेशर भर खानापूर्ति की

राष्ट्रीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सतबीर डूडी ने फ्रांसी से असरावां रोड के निर्माण पर सवाल उठाए हैं। सतबीर डूडी ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें उन्होंने फ्रांसी से असरावां रोड के हालात बताए हैं।
डूडी ने बताया कि यह रोड अभी 10 दिन पहले ही बनकर तैयार हुआ था मगर इस रोड पर बजरी बिखर रही है। तारकोल कम डाला गया है और गड्ढों को छिपाने के लिए सूखा क्रशर भर दिया गया है। इस रोड पर लाखों रुपए खर्च किए हैं। इसी तरह कालीरावण से मोठसरा सड़क बनाई गई है जो टूट गई है।
22 दिन पहले 2 अधिकारी सस्पेंड किए थे
दरअसल, हिसार में 22 दिन पहले सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने के चलते PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया था। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को मौके पर बुलाकर खरी-खरी सुनाई थी।
इस दौरान एक्सईएन मंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए थे। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार शामिल थे। गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायत आ रही थी।
एसई बोले- मामले की जांच करवा रहे
वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एसई अजीत सिंह का कहना है कि दोनों सड़कों का मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच करवा रहे हैं। एक्सईएन सचिन भाटी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। उनकी देख रेख में सारा काम हुआ है। वहीं इन सड़कों के बारे में ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं।