woman's chain snatched in Gorakhdham Express

Rewari-Bathinda पैसेंजर ट्रेन में यात्री का चुराया सामान, Gorakhdham Express में महिला की झपटी चेन

हिसार

हिसार में हाल ही में दो अलग-अलग ट्रेनों से चोरी के मामले सामने आए हैं, जिसमें सोने की चेन और यात्रियों के बैग से पर्स व अन्य सामान चोरी हो गए। पुलिस ने इन मामलों में शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही रेलवे पुलिस फोर्स (Railway Police Force) को भी सूचना दी गई है, ताकि ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

पहला मामला भिवानी की अंबेडकर कॉलोनी की रहने वाली रीता के साथ हुआ। रीता हिसार से भिवानी जाने के लिए गोरखधाम एक्सप्रेस(Gorakhdham Express) ट्रेन में चढ़ रही थी। उसने अपने गले में करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन पहन रखी थी। गोरखधाम एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चढ़ते समय यह घटना घटी। प्लेटफार्म पर भीड़ बहुत ज्यादा थी, जिससे किसी ने उसकी सोने की चेन झपट ली। रीता ने बताया कि उसके पिता जी हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं और वह उनसे मिलकर वापस भिवानी जा रही थी। दूसरा मामला रेवाड़ी के जाटूसाना निवासी सुनील कुमार के साथ हुआ।

woman's chain snatched in Gorakhdham Express - 2

सुनील कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने निजी कार्य से हिसार गए थे। जब वह हिसार से जाटूसाना वापस आ रहे थे तो बठिंडा से रेवाड़ी(Rewari-Bathinda) जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 04781 में यात्रा कर रहे थे। सुनील ने बताया कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन ट्रेन में चार्जिंग पर लगा रखा था और बैग में उनका पर्स, जिसमें 8437 रुपए नकद थे, रखा था। इसके अलावा बैग में कपड़े भी थे। भिवानी स्टेशन पर पानी की बोतल भरने के लिए सुनील ट्रेन से उतरे। जब वे पानी भरकर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनका बैग और मोबाइल गायब थे।

Whatsapp Channel Join

woman's chain snatched in Gorakhdham Express - 3

पुलिस ने जांच की शुरू

इन घटनाओं के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रेन में चोरी की इन घटनाओं के बाद रेलवे पुलिस फोर्स को भी सतर्क कर दिया है, ताकि ट्रेन के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अन्य खबरें