मुठभेड़

Hisar में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, युवक हत्या मामले में शामिल

हिसार

हरियाणा के Hisar में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से 2 बदमाशों को गोलियां लग गई। घायल होते ही पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि बदमाशों की पहचान भैणी अमीरपुर गांव के अमन उर्फ अजय और पेटवाड़ गांव के राहुल के रूप में हुई है। मुठभेड़ देर रात करीब 1:30 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुई।

मामले में हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को 2 बदमाशों के नेशनल हाईवे पर बाइपास के पास पहुंचने की सूचना मिली। इस पर टीम बाइपास पर पहुंची। यहां 2 बदमाश आते दिखे। इसके बाद उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

Whatsapp Channel Join

दोनों बदमाशों के पैरों में गोली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। अमन पर 7 दिन पहले युवक का मर्डर करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार साहिल का विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेन-देन था। पैसों को लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी हुई थी। अमन ने भी साहिल के रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए थे। जिसको लेकर अमन और साहिल के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी।

Read More News…..