Hisar-चंडीगढ़ हाइवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। तलवंडी राणा के पास एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने बुलेट बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर से टकराई और वहां लगे साइन बोर्ड उखड़ गए।
सौभाग्य से बाइक सवार को कोई चोट नहीं आई। वह एक निजी कॉलेज से हिसार की ओर जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कार समेत फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और फरार कार चालक की तलाश हो रही है।